
देवास। मोहर्रम पर्व को लेकर देवास जिले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी कड़ी में उज्जैन रेंज के उप महानिरीक्षक डीआयजी नवनीत भसीन गुरुवार को देवास पहुँचे और शहर में सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया। डीआयजी नवनीत भसीन ने देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, ट्रैफिक एएसपी एच. एन. बाथम, डीएसपी संजय शर्मा सहित पुलिस महकमे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर मोहर्रम जुलूस के रूट का पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने जुलूस मार्ग पर संभावित भीड़, सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील बिंदुओं और निगरानी व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली थाना पहुँचकर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी देखी और उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि तकनीक के सही उपयोग से अपराध नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन को काफी हद तक सशक्त किया जा सकता है। डीआयजी भसीन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोहर्रम पर्व पर शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया जाए। साथ ही हर स्थान पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सतर्क निगरानी होनी चाहिए। इस अवसर पर एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिले में सभी थानों को अलर्ट किया गया है और पर्व के दौरान ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल पुलिस टीम तैनात रहेगी, जो तत्काल कार्रवाई करने में सक्षम होंगी।
ट्रैफिक एएसपी एच. एन. बाथम ने यातायात व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी कि पर्व के दौरान कुछ मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की बाधा न हो। आमजन से अपील की गई है कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस द्वारा लगातार शहर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है और समस्त पुलिस स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत रेस्पॉन्स सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर थाना कोतवाली प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा।


