Uncategorized

म्हारा स्वामी जी सरकार ने खम्मा रे खम्मा झूला उत्सव मे भजनों के साथ लड्डू गोपाल को भक्तो ने झूला झुलाया

देवास।  श्रावण मास के अवसर पर गुरु भक्त मंडल देवास द्वारा सांवरिया सेठ मंदिर पर छत्रीबाग वेंकटेश मंदिर इंदौर से पधारे स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज, हरिद्वार से पधारे श्री दिव्यांशु जी महाराज, अयोध्या से पधारे श्री शशिधाराचार्य जी महाराज के मंगला शासन मे गुरु भक्त मंडल द्वारा स्थानीय सांवरिया सेठ मंदिर पर भव्य झूला महोत्सव संपन्न हुआ। भगवान लड्डू गोपाल को सुगंधित फूलों व पत्तियों से सुसज्जित झूले में बिठाया गया। उपस्थित महिला मंडल ने भगवान को झूला झूलते हुए उनकी नजर भी उतारी। झूला उत्सव में लक्ष्य गुप्ता, आकाश अग्रवाल और प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री ने भजनों की प्रस्तुति दी। भक्त राधा कृष्ण जी के साथ गुरु भजनों का आनंद लेते रहे। कैसी मुरलिया बजाई रे भजन पर पीहू वेद्य, नेहा वैद्य ने बहुत सुंदर नृत्य किया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश डागा, जिला महामंत्री प्रकाश मंत्री, माहेश्वरी समाज देवास के अध्यक्ष मनोज बजाज, सचिव अनिल झंवर, उपाध्यक्ष राजू भूतड़ा, युवा संगठन के नितिन चांडक, विपिन डागा, महिला संगठन सचिव अनीता मंत्री, सखी संगठन से अलका भूतड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक अजय गुप्ता, पोरवाल समाज से रजनीश पोरवाल, अंकित गुप्ता, महेश गुप्ता, मनोज संघवी, कान्हा फरकिया, खाटू श्याम सेवा समिति से प्रदीप साबू, जे पी शर्मा,गजेंद्र सोनी,अमित गुप्ता गोरवमयी संस्था से संजय जैन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पोरवाल युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र संघवी, बरोठा से महेश गुप्ता, लक्ष्य गुप्ता,लोहारदा से गौरव बाल्दी मित्र मंडल कन्नौद से बृजेश धूत, मित्र मंडल कांटाफोड़ से राजेश होलानी, विनोद गट्टानी मित्र मंडल इंदौर से पवन व्यास, पंकज तोतला, कालू सारडा, मिथुन सारडा, भोरासा से प्रदीप बजाज,नारायण मंत्री,राहुल मुंदड़ा शुभम नागर,छोटू पालीवाल,गणेश नागर,गुरु भक्त छोटू सोलंकी, राजकुमार सोलंकी, राजेश सेन, गणेश देवस्थान मंडल सत्संग मंडल से  संतोष विजयवर्गीय, कृष्ण विजयवर्गीय, अजय जी कानूनगो, प्रेम चौधरी ने गुरु देव का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आभार नवीन भूतड़ा, अभिषेक लाठी ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी राजेंद्र संघवी एवं चंद्रेश परवाल ने दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...