
देवास। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश सचिव अबरार अहमद शेख और रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मप्र के टेक्निकल डायरेक्टर संदीप जाधव ने बताया कि जून में पुणे में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र से तीन जूनियर बालिका खिलाड़ी का चयन हुआ हैं। जिसमें रश्मि ठाकुर, स्नेहा मेहर, और तनिषा पांचाल तीनो खिलाड़ी देवास जिले से है। खिलाडिय़ों का रग्बी का इंडिया कैंप कोलकाता में 26 अगस्त 2024 से रहेगा। रवानगी से पहले विधायक गायत्रीराजे पवार ने स्मृति चिन्ह भेंटकर व राशि की घोषणा कर खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। खिलाडिय़ों का अलग-अलग स्थानों पर रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्यप्रदेश सचिव अबरार अहमद शेख, मध्यप्रदेश पेंचक सिलाट सचिव अभय श्रीवास, जिला साइकिलिंग एसोसिएशन सचिव आशीष गुप्ता, जिला प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौर, सैंडी एकेडमी सचिव सहज सरकार, पूर्व खेल प्रशिक्षण महेंद्रसिंह दलवी (दयालु), जिला शतरंज सचिव पवन यादव, जिला रोलबॉल सचिव पावन पाटिल, गोशाला संचालक बसंत वर्मा, जिला डांस स्पोट्र्स सचिव अश्विन आशापुरे सहित सभी प्रशिक्षक सदस्य और सहयोगी अश्विनी जाधव, अपर्णा यादव, किरण राव, खुशबू पाटिल, सूरज वामनिया, राजवीर ठाकुर, देवराज सांगते, विशाल सिंह, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह, आलोक सिंह, साक्षी चौहान, हर्षिता कौशल, रैना कौशल, उर्वशी मंडलोई, प्रियंका ठाकुर, हरिप्रिया यादव, कुमकुम सोलंकी, नेहा सोलंकी, लखन योगी, गौरव मालवीय, रोहित मालवीय, आकाश चौहान आदि ने टीम को सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
