आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

रजक समाज ने राष्ट्रीय संत श्री गाडगे बाबा की पुण्यतिथि मनाई 

 देवास।सर्व रजक समाज (सकल पंच) देवास द्वारा नूतन नगर गार्डन देवास में रजक समाज के आराध्य गौरव स्वच्छता अभियान के जनक संत शिरोमणि श्री गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर पूजन, आरती, पुष्पमाला अर्पण कर नमन किया। इस दौरान सर्व रजक समाज सकल पंच अध्यक्ष अनिल कुरवारे का स्वागत किया गया। समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया द्वारा रजक समाज धर्मशाला निर्माण हेतु 101000- एक लाख एक हजार दान राशि देने पर उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया,। सभी के पलो के साक्षी वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश खत्री, रमेशचंद सवालेखिया, जीवन संतबिंजव, जगदीश जलोदिया, जगदीश सिरोलिया, राजेश खाटवा, संजय बोडीया, महेश परमार वा युवा नेतृत्व मोहन खाटवा, मनीष सवालेखिया, संदीप जाकोनिया, भोजराज मालवीय, विकास कोदीया, रवि बागड़े, योगेंद्र लश्करी, प्रवीण खाटवा, रवि रजवानिया, आदि समाजजन उपस्थित थे। आभार व्यक्त संदीप जाकोनिया द्वारा वा कार्यक्रम का संचालन अनिल कुरावरे ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज बंधू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...