राज्य स्तरीय अन्तर्विद्यालायींन कबड्डी प्रतियोगिता – बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में रीवा संभाग राज्य विजेता
देवास। दिनांक 23 से 25 अगस्त 2024 तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय अंतर्विद्यालयनी खेल प्रतियोगिता कबड्डी 17 वर्ष से कम बालकध्बालिका का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दूर्गेश अग्रवाल, महापौर नगर पालिक निगम , अध्यक्षता श्रीमती लीला बाई अटारिया जिला पंचायत अध्यक्ष एवं राय सिंह सेंधव पूर्व अध्यक्ष म.प्र.पा.पु.निगम, बहादुर मुकाती पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा देवास एवं रामसिंह बनिहार सहायक संचालक क्रीड़ा उज्जैन थे। शब्दों से स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय ने किया । प्रतियोगिता संबंधी जानकारी विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने दी। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में हमारे देश मे आज बेटियां बेटो की अपेक्षा ज्यादा मेडल ला रही है यह हमारे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ खिलाडि़यों का खेलते है कि उनकी हार के बाद भी तारीफ की जाती हैं। अतिथियों द्वारा विजेता को रुपये 3000, उपविजेता रुपये 2000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों 1000 का चेक एवं आकर्षक ट्राफियॉ एवं स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया।। विभिन्न संभागो के जनरल मेनेजर तथा कोच, एवं सभी समितियों के संयोजक एवं सदस्यो अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया एवं आभार जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिमन्यु यादव ने ने माना।
मैचेस के अंतिम परिणाम
बालक वर्ग में प्रथम अशास. वंदना विकास विद्या मंदिर रीवा, द्वितीय भारत सागर पब्लिक स्कूल इंदौर, तृतीय सीएम राइज स्कूल बडनगर उज्जैन।
बालिका वर्ग में प्रथम अशास वंदना विकास विद्या मंदिर रीवा, द्वितीय आदर्श मा.शा. उदयपुरा रायसेन, तृतीय शा.उ.मा.वि. मठ कन्या सिवनी रहे।