देवास। जिला आर्म रेसलिंग संघ के अध्यक्ष श्रवण जयसवाल व सचिव मलीक शेख ने बताया कि 15 दिसम्बर को इंदौर में आयोजित होने जा रही मध्यप्रदेश आर्म रेसलिंग एशोसिएशन व इंदौर आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय आर्म रेसलिंग चेम्पियनशिप के लिए देवास जिले के खिलाडि़यों का चयन कोषाध्यक्ष हाजी रेहान शेख, मार्गदर्शक खालिक शेख चाचा, हाजी अकबर शेख अज्जू, खुमान सिंह बैस, अजीम शेख विक्की,अमन बेग, साहिल शेख ,विजय सोलंकी ,सय्यद ताहिर अली,इमरान कसेरा,सोहेब शेख, दिनेश वर्मा, चेतन भन्नारे ने किया व सभी खिलाडि़यों को विजय होने के लिए अग्रिम बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चयनित खिलाडि़यों में सब जूनियर वर्ग में सफ्फन शेख, स्वस्तिक रघुवंशी,जूनियर वर्ग में संदीप मालवीय, राज चौहान, लग्न सरगरा,सुफियान मंसूरी, निजाम शाह ,रेहान अली ,रेहान खान आदिल शेख ,युथ वर्ग में समीर पठान ,सोहेल शेख सीनियर वर्ग में मुजाहिद शेख ,सकलेन खान शामिल है।