राज्य स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी रतलाम के लिए रवाना
देवास। मध्य प्रदेश पिट्टू संघ के नेतृत्व में राज्य स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता 11 से 12 जनवरी 2025 तक रतलाम में आयोजित की जा रही है, जिसमें देवास जिला पिट्टू संघ के बालिका वर्ग में मुस्कान चौहान, शिवानी थोरात, कोमल नरवरिया, रोशनी चौधरी, दर्शन बालोदिया,करिश्मा सोलंकी एवं बालक वर्ग में आदित्य जायसवाल, हार्दिक वर्मा, श्याम खेलवाल, कुलदीप बरेठा, समर्थ पावर, राघवेंद्र राठौर देवास जिले से प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में कोच शिव प्रजापत एवं विवेक बंजारे रहेंगे। देवास जिला पिट्टू संघ के संरक्षक विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ,अध्यक्ष कपिल व्यास, उपाध्यक्ष रितु व्यास, अभिषेक गोस्वामी, सचिव विवेक बंजारे, कोषाध्यक्ष शिव प्रजापत, टेक्निकल डायरेक्टर प्रवीण ढोबले, आभा फाउंडेशन से आयुष राठौर ,श्री विनायक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन के संचालक रवि गुप्ता यश बंजारे ,दीपक पटेल, निलेश मालवीय ,शोभित शर्मा, विद्यालय संचालकों में शकील कादरी, उस्मान शेख, नमन श्रीवास्तव, श्रवण जयसवाल, विजय शर्मा,एवं अभिभावकों में कमल चौहान, ममता चौहान, कमल नरवरिया, रेखा नरवरिया, रवि थोरात, आम्रपाली थोरात, विजय बड़ोदिया, हेमलता बड़ोदिया, मुन्नालाल चौधरी, संगीता चौधरी,सतीश बरेठा ,आशा बरेठा, रोहिदास पवार, जसविंदर कौर, जितेंद्र राठौर, सीमा राठौर, हेमंत खेलवाल , लक्ष्मी खेलवाल,श्रवण जायसवाल,पूनम जायसवाल, महेश वर्मा,हेमा वर्मा, जयपाल सिंह सोलंकी, कृष्ण सोलंकी, आदि ने खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उक्त जानकारी देवास कोच विवेक बंजारे ने दी ।