आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी भोपाल रवाना

देवास। राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में चल रहा है। जिसमें देवास जिले के खिलाडी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया कि राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता जो कि भोपाल में आयोजित हो रही। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देवास जिले की टीम के खिलाडी देवास से सुबह सयाजी द्वार से रवाना हुए। रवाना हुए खिलाड़ियों में देवास के ध्रुव चौहान, अर्शिल शेख, राघव काले, अंशुमान चौहान, विवेक शर्मा शामिल है। टीम के साथ कोच सुनील मालवीय एवं मेनेजर हरिप्रिया यादव है। खिलाड़ियों को बधाई देते हुए रवाना किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...