
देवास। हॉकी इंडिया द्वारा झाँसी आयोजित 15वीं सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में देवास के मोहित कर्मा ने अपनी हॉकी के हुनर से देवास नगर का नाम गौरवांवित किया। 4 से 15 अप्रैल तक चली चैंपियनशिप में मोहित कर्मा द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सामाजिक समरसता मंच, देवास के माध्यम से विभिन्न समाज प्रमुखों ने उनके निज निवास पहुंचकर सम्मान किया। समाजसेवी राजेश अग्रवाल, समरसता के नगर संयोजक संजय शुक्ला, निर्लिप स्पोट्र्स के संचालक नीरज सोनी, राजपूत समाज के गंगा सिंह सोलंकी, परशुराम सेना अध्यक्ष मंगेश शर्मा, टिंगू शुक्ला, किराना व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज संघवी, सकल वैश्य समाज के पदाधिकारी शिव संघवी, सिख समाज से सोनू पंजाबी, माहेश्वरी समाज से मुंदड़ा जी आदि समाज प्रमुखों ने मोहित कर्मा का सम्मान किया। समरसता के संयोजक समाजसेवी संजय शुक्ला ने स्वागत कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे देवास नगर के लिए गर्व का विषय है कि हमारे युवा खिलाड़ी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में सहभागिता की। मोहित कर्मा के पिताजी मोहन कर्मा ने बताया की मोहित पिछले कई वर्षों से भोपाल के स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सेलेन्स में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे है और प्रतियोगिता में मप्र की टीम के शानदार प्रदर्शन में मोहित कर्मा की अहम भूमिका रही हैं। मप्र हॉकी टीम के लिए फॉरवर्ड स्ट्राइकर के रूप में खेलते हुए मोहित ने लीग मैचों में गोल करे व पंजाब के विरुद्ध फाइनल मैच में पेनल्टी कार्नर भी बनाया जनजाति विकास मंच द्वारा आयोजित जन नायक स्मृति दिवस कार्यक्रम में मंच के प्रान्त संयोजक कैलाश अमलियार ने भी मोहित कर्मा को बधाई करते हुए भारत में जनजाति समाज के युवाओं की अहम भूमिका की सराहना करते हुए छोटे नगर व ग्रामीण जनजाति क्षेत्रों से भी युवाओं को अवसर प्राप्त हो इस विषय पर भी अपनी बात रखी। हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र ने पहली बार रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। मप्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग मैच में पंजाब को 2 के मुकाबले 3 गोल पराजित किया था एवं उड़ीसा को 3-2 पराजित किया था। इससे साथ ही क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मप्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को 5-3 से परास्त किया था एवं सेमीफाइनल मुकाबले में मणिपुर को 5-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, परन्तु दुर्भाग्य से फाइनल में पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह पूरी मध्यप्रदेश टीम एवं देवास के मोहित कर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और जिले का नाम उज्जवल किया है।

