आपका शहरइंदौरखेलदेवासमध्यप्रदेश

देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की साधारण सभा संपन्न श्रीमंत विक्रमसिंह पवार को मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया

देवास। एथलेटिक्स एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम इंडोर हाल में आयोजित की गई। जिसमें एथलेटिक्स खेल को बढ़ावा देने के लिए विचार विमर्श किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन हेतु अन्य संस्थाओं को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा क्योंकि यह संस्था मध्य प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। एथेलेटिक्स खिलाडि़यों को पंजीयन कराना अनिवार्य है बगैर रजिस्ट्रेशन के किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन देवास जिले के समस्त खिलाडि़यों से अनुरोध करता है कि जिन खिलाडि़यों को एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेना है वह अपना पंजीयन भारतीय एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर करवा सकते हैं यूआईडी होना अनिवार्य है। शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए  एसोसिएशन विशेष सहयोग प्रदान करेगा । बैठक में सिंथेटिक ट्रैक की सौगात दिलाये जाने पर श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक देवास का आभार व्यक्त किया गया। संस्था के सदस्य द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खेलों में देवास जिले के देव मीणा को पोल वॉल्ट मे राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने पर एवं स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई प्रेषित की गई। मीणा के सम्मान के लिए अति शीघ्र कार्यक्रम बनाया जाएगा। सदस्यों द्वारा साधारण सभा में मुख्य संरक्षक श्रीमंत विक्रम सिंह पवार , अध्यक्ष मदनलाल कहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवनारायण टांडी, हेमेंद्र निगम काकू, चंद्रपाल सोलंकी, पंकज वर्मा, पवन यादव एवं संयुक्त सचिव अरुण कुशवंशी, जितेंद्र गोस्वामी, विकास गिरी, चंद्रशेखर तिवारी, धर्मेंद्र भदोरिया, कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, कार्यकारिणी में सदस्य नागेंद्र सिंह राजपूत, निरंजन यादव, आयुषी सिंह, आरती कुशवाह, सुनील वर्मा आदि मनोनीत किए गए। कार्यकारिणी की घोषणा मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं सचिव देवास जिला एथलेटिक एसोसिएशन  अनिल श्रीवास्तव द्वारा की गई तथा एथलेटिक्स के खिलाडियों केे उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...