राष्ट्रीय कवि श्री शशिकांत यादव को मिला “कबीर कोहिनूर सम्मान 2023 “
देवास। सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान सनातन धर्म ट्रस्ट भारत द्वारा देश के चुनिंदा साहित्यकारों / कलाकारों को दिए जाने वाले विभिन्न श्रेणियों के सम्मान में इस वर्ष प्रथम श्रेणी – कबीर कोहिनूर सम्मान – 2023 प्रदेश के गौरव, राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव को उनकी साहित्य सेवाओं के लिए प्रदान किया गया । उक्त सम्मान श्री यादव को नई दिल्ली में दिनांक 5 फरवरी 2023 को डॉ.अंबेडकर अंतराष्ट्रीय हॉल, जनपथ रोड़ नई दिल्ली में आयोजित “कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह – 2023” में प्रदान किया गया । देवास नगर ही नहीं वरन पूरे देश के लाड़ले कवि को शशिकान्त यादव को इस गौरवशाली सम्मान की प्राप्ति पर उन्हें विक्रम सिंह गोहिल,राजकुमार ‘चन्दन’ महेश चौहान,चंद्रपाल सिंह सोलंकी ( छोटू भैया ),अशोक कहार, सुरेन्द्र सिंह राजपूत ‘हमसफ़र’ जमनालाल वर्मा,अरविंद बिरले, सुनील गाईड सहित अनेकों गणमान्य मित्रों व साहित्य संगठनों ने बधाई व शुभकामनाएं दी ।