इंदौरखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

राष्ट्रीय जूनियर सॉफ्टटेनिस में मध्यप्रदेश को कांस्य पदक

देवास। मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि लखनऊ (उत्तर प्रदेश ) मे दिनांक 09 से 13 दिसंबर 2022 तक खेली गई 17 वी राष्ट्रीय जूनियर सॉफ्टटेनिस (बालक/बालिका )प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेन्ट्स में बालक वर्ग में अनुज शर्मा, कृष्णा गिरी, रोशन मुकाती, निपुण सांगते, आदित्य बालोदिया, हिमांशु शर्मा, पार्थ पारीक एवं आत्यदीप राहुल ने कांस्य पदक जीता एवं मिश्रित युगल में अनुज शर्मा व अंशिका कनोजिया, एवं निपुण सांगते, वैष्णवी रघुवंशी ने भी कांस्य पदक जीता। मध्यप्रदेश टीम के कोच गौरव कदम एवं मैनेजर प्रीति पवार थे। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर संघ की अध्यक्ष श्रीमती गौरी सिंह, उपाध्यक्ष समीरा नईम, राधेश्याम सोलंकी, श्रीकांत उपाध्याय, हेमेन्द्र निगम एवं कमल ठाकुर आदि ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...