रिपोर्ट करने के बाद फिर से फरियादी पर किया हमलापुलिस ने लगाई मामूली धाराएं,फरियादी ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

देवास। गणेशीबाई पति बालमुकुंद मीणा एवं दिनेश पिता बालमुकुंद मीणा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की है कि रामचंद्र पटेल, प्रेमबाई पति रामचंद्र पटेल, विष्णु पिता रामचंद्र पटेल, दीपक पिता रामचंद्र पटेेल, गोलू पिता कैलाशचंद्र थुरवाल, कमल पिता बद्रीप्रसाद मुकाती, सौरभ पिता गोविंद पटेल निवासी सुंद्रेल द्वारा हम हमला कर मारपीट की गई। कांटाफोड थाने पर जिसकी एफआयआर नम्बर (प्र.सू.रि.सं.) 0166 पर भा.द.वि. की धारा 294, 323, 506/34 के तहत 30 मई को आरोपीगण रामचंद्र, विष्णु, दीपक, प्रेमबाई के विरूद्ध दर्ज किया गया। गणेशीबाई के पुत्र फरियादी दिनेश मीणा के साथ आरोपियों नेे एकमत होकर बारी बारी मारपीट की थी जिसके चलते दिनेश मीणा को हाथ मे लकड़ी के लठ व पांव मे पत्थर से गम्भीर चौट आई है तथा गणेशीबाई बीच बचाव करने गई तोे आरोपियों ने उन पर भी लठ व पत्थर आदि से मारपीट की जिससे की गणेशीबाई के सिर मे, हाथ मे, कंधे पर व मुंह मे चोंट आई है और उनका एक दांत भी टूट गया है। इसके पूर्व एक रिपोर्ट आरोपियों के विरुद्ध फरियादीपक्ष के गजानंद गुणावत द्वारा दिनांक 26.05.2024 को की गई थी जो कि प्रार्थीया गणेशीबाई का पौता है। फरियादी गजानंद के साथ भी इन सभी उल्लेखित आरोपीगण ने मारपीट की थी किंतु रिपोर्ट मे पुलिस द्वारा मात्र चार नाम विष्णु, दीपक, गोलू व कमल मुकाती के ही अंकित किये गये है और घटना एफ. आई.आर. नम्बर (प्र.सू.रि.सं.) 0163 पर भा.द.वि. की धारा 294, 323, 506/34 के तहत दर्ज की जाकर फार्मल अपराध दर्ज किया गया है। जबकि उक्त घटना दिनांक का अपराध भी गम्भीर प्रकृति का अपराध रहा है तथा इस घटना दिनांक को भी इन सभी आरोपीगण ने संगमत हौकर गम्भीर मारपीट लठ व पत्थर आदि से गजानंद गुणावत के साथ की थी जिसमे भी बीच-बचाव मे गणेशीबाई व स्वयं गजानंद की मां मालतीबाई आई तो उनके साथ भी आरोपीगण दीपक व विष्णु पटेल ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उनके साथ मारपीट करते हूवे दोनो हाथो मे गम्भीर चौट पहुचाई। इसके उपरान्त पुलिस थाना कांटाफोड़ द्वारा पूरी तरह दोनो घटनाओ को ठीक से नही सुनी जाकर मनमाफिक रिपोर्ट दोनो घटना दिनांक की अपने हिसाब से तैयार की गई है। गणेशीबाई एवं दिनेश मीणा ने बताया कि ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। उनका कहना है कि तुमने हमारी पुलिस मे दो बार रिपोर्ट की पुलिस ने हमारा क्या बिगाड़ लिया , क्या उखाड़ लिया , हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है, हमारे पास बहुत पैसा है और पुलिस को हम अपनी मुठ्ठी मे रखते है। अभी भी हमे धमकी दी जा रही हैै कि ज्यादा करोगे तो तुम लोगो को जान से खत्म कर तुम्हारा सफाया भी कर देंगे। इन लोगों ने हमारा गांव में रहना मुश्किल कर दिया है। गणेशी बाई एवं दिनेश मीणा ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि दोनो मामलो को संज्ञान मे लेकर दोनो मामलो मे कारित घटना अनुरूप घटना का उल्लेख करते हूवे आरोपीगण के नाम बड़ाने के साथ ही अन्य धाराये समायोजित किये जाने की कृपा करे तथा हमारी जान माल की रक्षा करें।

