आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

रिमझिम फुहारों के बीच हुआ आनंद मेले का उद्घाटन

देवास। बारिश के रिमझिम फुहारों के बीच माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा श्रावणी तीज के उपलक्ष में दो दिवसीय आनंद मेला लगाया गया। आनंद मेले का उद्घाटन  मनीरामजी की पुरानी दुकान के एम.डी. राधेश्याम अरुणा सोनी द्वारा  किया गया। साथ में सभी विशिष्ट पदाधिकारी,माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश डागा,जिला सचिव प्रकाश मंत्री, महिला जिला अध्यक्ष मंगला परवाल, देवास समाज अध्यक्ष मनोज बजाज, महिला संगठन अध्यक्ष चेतना माहेश्वरी, युवा संगठन अध्यक्ष नितिन चांडक एवं सखी संगठन अध्यक्ष अलका भूतड़ा एवं समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थे। मेले मे कलकत्ता की राखी, बेडशीट, साड़ी, सूट्स, भगवान की पोशाक, ज्वेलरी के स्टाल लगाए गए। महिलाओं द्वारा खाने एवम गेम्स के स्टॉल भी लगाए गए। महिलाओं ने बड़े उत्साह से मेले में भाग भी लिया, जमकर खरीदी भी की। दस हजार से ऊपर की खरीदी पर पर इनाम भी दिया गया। लकी ड्रा के प्रायोजक सागर सीमेंट डीलर राधेश्याम बसंत कुमार सोनी द्वारा किया गया। तंबोला  गेम भी खिलाया गया। आभार सचिव अनीता मंत्री ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...