आपका शहरइंदौरउज्जैनक्राइमदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

रील की सनक ने छीन ली दो नाबालिगों की जिंदगीबीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक पर वीडियो बनाते समय मालवा व इंदौर- बिलासपुर एक्सप्रेस की चपेट में आए दोस्त,पलभर की लापरवाही बनी मौत का कारण

देवास। सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज की चाहत ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार को रील और फोटो बनाने का शौक दो नाबालिग दोस्तों को भारी पड़ गया। रेलवे पटरी पर वीडियो बनाते समय मालवा एक्सप्रेस और इंदौर–बिलासपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा हर उस युवा के लिए चेतावनी है, जो कुछ सेकंड की रील के लिए अपनी जान को दांव पर लगा देता है।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान शंकर नगर निवासी सनी योगी और विकास नगर निवासी आलोक मालवीय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों 10वीं कक्षा के छात्र थे और अच्छे दोस्त थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन को वे समय रहते नहीं देख पाए। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही कटकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे ट्रैक पर बिखरे दृश्य को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं। सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। हादसे के चलते कुछ समय के लिए रेल यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य किया गया। पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल के पीएम रूम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि रेलवे ट्रैक, पुल, सडक़ और अन्य खतरनाक स्थानों पर रील, वीडियो या फोटो बनाने से बचें। सोशल मीडिया पर कुछ पलों की प्रसिद्धि के लिए उठाया गया गलत कदम, जिंदगी भर का पछतावा और अपनों के लिए कभी न भरने वाला घाव बन सकता है। यह हादसा याद दिलाता है कि रील से ज्यादा कीमती जिंदगी है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...