रोटरी क्लब देवास द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-05-at-13.09.42_ef344975.jpg)
देवास। रोटरी क्लब देवास द्वारा आज स्थानीय सरकारी स्कूल, हवानखेड़ी (जिला देवास) के बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सर्दी से बचाना और उनके समग्र विकास में योगदान देना था। कार्यक्रम में रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष जी एस चंदेल, सचिव डॉ. सचिन नगर, रोटेरियन सुधीर पंडित, रोटेरियन अजीज कुरैशी तथा जोहम एनजीओ के अध्यक्ष एजाज कुरैशी ने स्वेटर वितरण का कार्य शुरू किया। इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी मौजूद थे। रोटरी क्लब के प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के 115 बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए। बच्चों के चेहरे पर खुशी और संतोष की झलक देखने को मिली। रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष जी एस चंदेल ने कहा, हमेशा से रोटरी क्लब समाज के कमजोर वर्ग की मदद करने के लिए कार्यरत रहा है। इस बार सर्दी में बच्चों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। जोहम एनजीओ के अध्यक्ष एजाज कुरैशी ने बताया, हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक मदद पहुँचाना है। बच्चों को निःशुल्क स्वेटर प्रदान करके हम उन्हें ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह कार्यक्रम बच्चों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालने और उन्हें स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाएगा। संस्था के सदस्य और स्थानीय लोग इस तरह के कार्यक्रमों को लगातार बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के समापन पर रोटरी क्लब द्वारा सभी सदस्य बच्चों और उनके अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)