
देवास। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन के 10 दिनों के भीतर ही कांग्रेस कमेटी द्वारा मिशन गुजरात के तहत देश के चुनिंदा कांग्रेस नेताओं को राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों में युवक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रोशन रायकवार को राष्ट्रीय पर्यवेक्षक का दायित्व सोपा गया है। श्री रायकवार गुजरात में रहकर पार्टी के नए जिला अध्यक्ष एवं संगठन प्रक्रिया की मजबूती के लिए काम करेंगे। इनकी नियुक्ति पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरु चरण सिंह सलूजा प्रदीप चौधरी पूर्व महापौर रेखा वर्मा प्रयास गौतम पंडित रितेश त्रिपाठी मनोज हेतावल रमेश व्यास डॉ मुकेश सोलंकी अजय सिंह राजोदा, वीरेंद्र परदेसी राजेश राठौर रोहित अंधेरिया संजय रैकवाल, सुभाष वर्मा आदि इष्ट मित्रों ने बधाई दी है उक्त जानकारी डॉ. मुकेश सोलंकी ने दी।
