लगन और नियमित अभ्यास ही सफलता का मूल मंत्र है -जिला शिक्षा अधिकारी हरीसिंह भारतीय
देवास। नियमित अभ्यास और लगन ही सफलता का मूल मंत्र है ,छात्र जीवन, जीवन का स्वर्णिम समय है। जीवन में अपने लक्ष्य निर्धारण कर उसे प्राप्त करने का सही समय है इस वक्त का भरपूर सदुपयोग करें पढ़ें ,लिखे और आगे बढ़े ।निरंतर अभ्यास करते रहे, एक ही ध्येय रखें कि अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हों, अपना,अपने परिवार और संस्था का नाम रोशन करें। यह बात स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक देवास के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरि सिंह भारती ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा । एक गरिमामयी वातावरण में श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 देवास का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि नितिन आहूजा पार्षद प्रतिनिधि ,अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती, विशेष अतिथि सहायक संचालक शिवनंदन प्रजापति एवं संस्था के प्राचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य के के मिश्रा एवं वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती पम्मी नाथ ने किया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत संस्था के छात्र राजपाल राव एवं यश शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। सत्र भर में आयोजित गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। संस्था में आयोजित साहित्यिक,सांस्कृतिक ,क्रीडा स्काउट, रेड क्रॉस ,एनसीसी ,एवं एनएसएस के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक शिवनंदन प्रजापति ने कहा कि छात्रों में अनुशासन और संस्कारों का होना नितांत आवश्यक है ,ये वे गुण हैं जो उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने में सहायक होते हैं। माता-पिता का सम्मान ,बड़ों के प्रति आदर ,समाज सेवा और राष्ट्र हित की भावना उन्हें जीवन में सफल एवं निरंतर ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी। यह समय बहुत महत्वपूर्ण है इसका पूरा सदुपयोग करें। स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा ने कहा कि आने वाले समय में यही छात्र राष्ट्र निर्माण और विकास के सहभागी बनेंगे। अपने अच्छे चरित्र और व्यक्तित्व से समाज और राष्ट्रहित के कार्य करते हुए अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे ।कार्य के प्रति लगन एवं समर्पण उन्हें निश्चित ही सफलता प्रदान करेगी। कार्यक्रम में विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए ,प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया लिया उन्हें भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संस्था प्राचार्य श्री मिश्रा ने कहा कि आप अपने जीवन में खिलाड़ी भावना को सदैव बनाए रखें, अपना ध्यान सदैव उत्कृष्ट प्रदर्शन की ओर रखें। जो विजेता है उन्हें बधाई और जिन्होंने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें भी शुभकामनाएं ।आप सभी अपना हौसला बनाए रखें ,उत्तम प्रदर्शन करने की भावना रखें ,निरंतर चलते रहने की भावना निश्चित रूप से आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाएगी ।सतत अभ्यास और प्रयास ही सफलता का मूल मंत्र है ,अभी का समय परीक्षाओं का समय है, आप सभी का ध्यान अपने अध्ययन की ओर केंद्रित होना चाहिए। श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर आप स्वयं का ,अपने परिवार का और संस्था का गौरव बढ़ाएंगे, हम सभी को यह आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास है। संस्था की शिक्षिका सुनीता भागोर ने विगत सत्र में बोर्ड परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अपनी ओर से क्रमशः 2100रुपए एवं 1100रुपए की नगद राशि का इनाम प्रदान किया। इस अवसर पर राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले राजपाल, राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले मयंक तमौड सहित मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज में लोकेश लोधी ,आर्यन प्रजापत ,अंकित चौधरी राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं हिंदी भवन न्यास पर प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले यश शर्मा, फराज खान, युवराज ठाकुर ,राजपाल राव ,विश्वास बागनिया, मोगली उत्सव में जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले लोकेश लोधी ,आर्यन प्रजापत बाल रंग प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम एवं राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राजपाल राव और शिवराज सिंह सेंधव, अखिल भारतीय कालिदास समारोह में संभाग स्तर पर प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने वाले यश शर्मा ,जादू नहीं विज्ञान में हुजैफा ,लोकेश लोधी, शुभम मालवीय, विशाल शाह ,क्रिस सोलंकी, विज्ञान मेला में युवराज ठाकुर ,रणपाल सिंह, विशाल शाह, रंगोली में विशाल शाह ,राजेंद्र गंगवाड़े गणेश हटीला, मेहंदी में यश शर्मा, राजेंद्र गंगवाड़े,विशाल शाह ,तात्कालिक भाषण में दर्शन यादव ,तनिष्क कुंभकार, एकल गीत में यश शर्मा, दर्शन यादव ,रोहित चौरसिया को पुरस्कृत किया गया। कक्षा दसवीं के छात्र अजय पोरवाल शिव सिंह खराड़ी, फैजान मंसूरी ,अभिषेक पवार, सुमित अहीरवाल, संजय कुमार ,कुलदीप सोलंकी, आर्यन मालवीय ,मोहित बामनिया ,महेश बामनिया को एनसीसी के बेस्ट कैडेट पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में राज मालवीय ,देवकरण ,अनिल जमले, वाद विवाद प्रतियोगिता में धीरेंद्र सोलंकी, कृष सोलंकी, राजेंद्र गंगवाड़े, विशाल शाह को पुरस्कार दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः अंकित चौधरी, विशाल शाह, फराज खान, निबंध लेखन में मयंक चिचाम, नीरज यादव, युवराज ठाकुर को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक लोकेश सांवलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका रही। विद्यालय के सभी छात्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।