देवास। लव कुश सुर संगम संस्था द्वारा संस्था का पांचवा स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक संस्था के संचालक गंगा सिंह सोलंकी द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था के संचालक अनिल नाईक,सह संचालक रामजीतसिंह एवं सिंगर दिलीप तिलक डी के यादव,मनीष उपाध्याय संतोष शर्मा अनुराधा एवं मि.राजपूत जयंत रेडेकर, नीरज सेंगर,रमेश चंद्र चौधरी, सुनील पॉल, रानी सोलंकी, जीवनलाल, प्रीति चौधरी, आशा दुबे, अभिषेक शर्मा,नीतू श्रीवास्तव, बसंत जैन अजय सोलंकी अर्थ, पूजा राठौर, राजिंदरपाल सिंह, कविता एवं शक्ति वर्धन निगम,अमोल मोरे इंदौर, अंकित सोनगरा,अभिषेक शर्मा,विनोद चौहान, ऋषिकेश उपाध्याय, माधुरी दायमा शशि गुर्जर, शांता ठाकुर शहजाद पठान, शबनम पठान ने मधुर प्रस्तुतियां दी। पांचवें स्थापना वर्ष के उपलक्ष में सभी को मुख्य अतिथि के हाथों से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये । कार्यक्रम में विशेष रूप से विजया नाईक, पवन शुक्ल एवं रमेश चौधरी उपस्थिति रहे। अंत में संस्था के सह संचालक रामजीत सिंह द्वारा संगीत प्रेमियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Check Also
Close