आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा सेवा सप्ताह मनाया गया

देवास। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा सेवा सप्ताह 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। 3 अक्टूूबर के मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को नाश्ता व फल का वितरण कर, वृद्धाश्रम में फल वितरित किये गये। 4 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी में मधुमेह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 145 लोगों की जांच की गई। 5 अक्टूूबर कोे नवरात्रि पर भक्तों को 1 क्विंटल लड्डू की महाप्रसादी का वितरण सयाजी गेट के सामने किया गया। 6 अक्टूबर को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 88 लोगों की जांच डॉ. मूंदड़ा व डॉ. सक्सेना द्वारा की गई। 7 अक्टूबर को बालिका सुरक्षा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं जागरूकता पर महारानी चिमनाबाई क.उ.मा.वि. में व्याख्यान प्रो. डॉ. समीरा नईम द्वारा दिया गया। उक्त कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य सहित स्टाफ एवं 200 बालिकाओं ने भाग लिया।

8 अक्टूबर को रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 55 लोगों ने रक्तदान किया जो ऐतिहासिक रहा। सेवा सप्ताह कार्यक्रम में झोन चेयर पर्सन लायन औसाफ कुरेशी, क्लब अध्यक्ष ला. प्रमोद गुप्ता, ला.डॉ.के.के. धूत, ला. आर.सी.पालीवाल, ला. एम.के.नागर, ला.डॉ. योगेश वालिम्बेे, ला. डॉ. एम.बी.अग्रवाल, ला. एम.एल. डाबी, ला. अशोक जोशी, ला. दिनेश माहेश्वरी, ला. मांगीलाल अग्रवाल, ला. सलमा कुरेशी, ला. विशाल अग्रवाल, क्लब सचिव ला. मनोज बिंदल, ला. डॉ. प्रकाश गर्ग, ला. ओम बंसल, ला. डॉ. आर.सी.शर्मा आदि लायन साथियों ने सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर सेवा सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया । सेवा सप्ताह कार्यक्रम का संचालन क्लब कोषाध्यक्ष लायन अनिल नागर ने किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...