आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेश

लीड कॉलेज में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन, प्रवेश परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित होगी

देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय देवास में आईआईटी दिल्ली के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दो सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किये जा रहे हैं। उक्त पाठ्यक्रमों की जानकारी के लिए महाविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपीएस राणा, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी डॉ बीएस जाधव, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आरके मराठा श्री लोकेंद्र शुक्ला पाठ्यक्रमों के नोडल अधिकारी डॉ संजय गाड़गे की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। मनीष पारीक ने अपना उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होवे। दोनों पाठ्यक्रमों के कोर्स नोडल अधिकारी डॉ संजय गाडगे ने विद्यार्थियों को कोर्स में पंजीयन की समस्त जानकारी दी तथा कहा कि सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों का पंजीयन दिनांक 4 नवंबर तक किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा दिनांक 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी 5 नवंबर को प्रातः 9 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। परीक्षा  प्रातः 11 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि एआई टेक्नोलॉजी का युग है सभी विद्यार्थी इसमें सहभागिता करें। महाविद्यालय स्तर पर दोनों पाठ्यक्रम के लिए  8-8 सीटों पर चयन होगा। कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय से मेरिट में आने वाले दो-दो विद्यार्थियों का तथा दो विद्यार्थी जो मेरिट में प्रथम है उनका चयन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ एसपीएस राणा ने कहा कि विद्यार्थियों को अगर कोई समस्या आ रही हो तो वह महाविद्यालय में संपर्क करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विद्या महेश्वरी डॉ दीप्ति धवले, डॉ रश्मि ठाकुर डॉ सीमा सोनी डॉ ममता झाला डॉ मधुकर ठोंबर, डॉ भारती कियावत, नीरज जैन, डॉ जया गुरनानी, डॉ राकेश कोटिया, डॉ लता धुपकरिया, डॉ आरती बाजपेई, डॉ मनोज मालवीय, डॉ सत्यम सोनी, डॉ आराधना डीकुना, डॉ शशि सोलंकी, डॉ प्रीति मालवीय, डॉ नुसरत सुल्तान, डॉ श्याम सुंदर चौधरी, डॉ मोनिका वैष्णव, डॉ हेमंत मंडलोई, डॉ कैलाश यादव, डॉ खुशबू बैग, डॉ ओम प्रकाश शर्मा, डॉ माया ठाकुर,  निधि नामदेव, नैना जोशी, निहारिका व्यास, दीपक अटारिया आदि  के साथ  सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे। जानकारी जितेंद्र सिंह राजपूत ने दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...