आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर त्रिशताब्दी वर्ष पर महिलाओं ने किया कोटिलिंगार्चना शिवलिंग निर्माण

देवास। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के एक रानी के रूप में लोक कल्याणकारी कार्य एवंं भारतीय सांस्कृतिक पुनरुत्थान में दिये गये योगदान के माध्यम से देशभर में जन जागरण कार्यक्रम लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह समिति द्वारा आयोजित हो रहे हैं। जिसके अंतर्गत समिति द्वारा देवास के मुखर्जी नगर में शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें नगर की मातृशक्तियों ने स्थानीय पंडित जी के सानिध्य में कोटिलिंगार्चना शिविलिंगों का निर्माण व अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम का शुभारंभ लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के देवास-शाजापुर कुटुम्ब प्रबोधन के विभाग प्रमुख मनोहर विश्वकर्मा एवं समिति जिला संयोजक विजय गेहलोत ने किया। समिति की मातृशक्ति जिला प्रमुख इंदिरा शर्मा दीदी ने मां अहिल्या पर अपने विचार रखें और उनके जीवन परिचय से अवगत कराया। समारोह के सफल आयोजन में समिति के रमेश कौशल और सुरेश चौधरी का सराहनीय योगदान रहा। समारोह में बडी संख्या में मातृशक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आध्यात्मिक कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने शिवलिंग का बड़े ही उत्साह पूर्वक स्वयं निर्माण कर अभिषेक, पूजन व आरती की। हमारी सनातन धर्म संस्कृति का सभी ने परिचय दिया शिव सत्य है अनादि काल से यह पूजित है मां अहिल्याबाई ने एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमारे सामने हम भी उनके पदचिन्ह पर चल रहे हैं। उक्त जानकारी प्रमिला शर्मा ने दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...