गाय के बचाव में बेकाबू हुई पुलिस वैन, सीमेंट ट्रक से जा भिड़ी, तीन पुलिसकर्मी सहित ट्रक चाल गंभीर घायल

देवास। शहर के मक्सी चौराहा से भोपाल की ओर जाने वाले बाईपास पर सोमवार शाम करीब 5 बजे ऐसा हादसा हुआ जिसने राहगीरों की रफ़्तार थाम दी। तेज़ रफ्तार में दौड़ रही रतलाम पुलिस की वैन अचानक बेकाबू हो गई और सडक़ किनारे लगे खंभे को तोड़ते हुए डिवाइडर फांदकर सीमेंट से भरे ट्रक में जा घुसी। ज़ोरदार टक्करसे तीन पुलिसकर्मी सहित सीमेंट वाहन चालक गंभीर घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस वैन पहले बिजली के खंभे से टकराई, फिर झटके से उछलकर सामने से आ रहे ट्रक में जा धसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए। राहगीर मौके पर दौड़े और घायलों को निकालने में मदद की। इस हादसे में सीमेंट ट्रक चालक अरुण भावसार (28), निवासी चौबारा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस वैन में सवार रतलाम के पुलिसकर्मी विजय सिंह, राजन और नरेंद्र भी घायल हुए हैं। तीनों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।
प्रधान आरक्षक ने बताया कि अचानक सडक़ पर गाय का बछड़ा आ जाने से चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगडऩे से वैन बेकाबू हो गई और यह दुर्घटना घट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाईपास पर रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। न सिग्नल, न स्पीड ब्रेकर, न निगरानी — परिणामस्वरूप दुर्घटनाएँ आम हो गई हैं। नागरिकों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड लिमिट और कैमरा निगरानी लागू करने की सख्त माँग की है।







