देवास। वन मण्डल देवास अंतर्गत वनपरिक्षेत्र देवास की उड़नदस्ता टीम ने मुखबिर की सूचना पर वन मण्डल अधिकारी देवास प्रदीप मिश्रा के आदेश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी के निर्देशन में मक्सी देवास रोड पर वाहन क्रमांक एम 09 एचजी 0615 को रोककर चेक किया वाहन में पंचमेल काष्ठ भरी थी। वाहन सारंगपुर से इंदौर जा रहा था। परिवहन से सम्बंदित वैध दस्तावेज नही पाए जाने पर लगभग 15 टन लकड़ी वाहन सहित जप्त कर प्रकरण कायम कर बलगढ डिपो देवास लाया गया। कार्यवाही के दौरान उड़नदस्ते प्रभारी तुलसीराम कहार, राजेश चौहान, दिनेश चौधरी, अंकित मण्डलोई, वाहन चालक मनीष परमार एव टोंकखुर्द स्टाफ का सहयोग रहा।