आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
वन विभाग नेे किया सियार का रेस्क्यूू
देवास। वन विभाग देवास की रेस्क्यू टीम को 01 दिसम्बर को शाम 07 बजे मुकेश चौहान निवासी ग्राम,मगरिया द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि मेरे कुएं में कोई जंगली जानवर गिर गया है । सुचना पर वन मण्डला अधिकारी देवास पी.के. मिश्रा के आदेश से उपवन मण्डला अधिकारी व वन परिक्षेत्र अधिकारी देवास के निर्देशन में रैस्क्यू प्रभारी तुलसीराम कहार, रैस्क्यू एक्सपर्ट राजैश चौहान, अंकित मण्डलोई, दिनैश चोधरी, बीट गार्ड चोबारा राजैन्द्र वर्मा ने मोके पर पहुंचकर एक सियार का सुरक्षित रैस्क्यू कर रात्री 10 बजे कुए से निकाल दिया। सियार कुंए से निकलने के बाद जंगल की ओर भाग गया। उक्त जानकारी हेमराज गोखले ने दी।