
देवास। दुबई में 20वीं सीनियर और पांचवी जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 22 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया कि मध्यप्रदेश के टोटल 13 खिलाड़ी का चयन इस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जिसमे देवास के 3 सीनियर और 6 जूनियर खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। देवास के चयनित खिलाड़ी टूंगल में सीनियर भूमिका जैन और जूनियर में हर्षिल पटेरिया,सोलो में सीनियर दिशा रेड्डी, रेगु जूनियर इवेंट्स में अंशु पटेल, आयुष पटेल, जीत वढ़ेर। टैंडिंग (फाइट) में सीनियर लक्ष्मी मालवीय और जूनियर में महिमा पटेल, जान्हवी सरकार अपने अपने वजन समूह में भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ी रोजाना ग्राउंड पर सुबह, शाम कोच अभय श्रीवास के साथ प्रैक्टिस कर पसीना बहा रहे है। चयनित खिलाड़ी 14 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
