Uncategorizedआपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप आबू धाबी के ट्रायल के लिए मप्र टीम श्रीनगर कश्मीर पहुंची

देवास। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया कि 2 अक्टूबर को शेर ए कश्मीर इंडोर स्टेडियम श्रीनगर कश्मीर में 18 से 22 दिसंबर को आयोजित 20वीं सीनियर पेंचक सिलाट एवं पांचवी जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के ट्रायल हो रहे है जिसमे पेंचक सिलाट एसोसिएशन के महासचिव अभय श्रीवास के सानिध्य में मप्र के 11 सीनियर ओर 6 जूनियर खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। जो खिलाड़ी इस ट्रायल में अपनी इवेंट्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा वो ही खिलाड़ी वल्र्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। भूमिका जैन, दिशा रेड्डी, लक्ष्मी मालवीय, निहारिका राजपुरोहित, हिमांशी जाट, आर्विश मकरानी, अनुश्री कुशवाहा, पिंकी कोल, धैर्य पांडे, आसिफ अली, महेंद्र स्वामी ओर जूनियर वर्ग में- हर्षिल पटेरिया, महिमा पटेल,जान्हवी सरकार,अंशु पटेल,आयुष पटेल और जीत वढेर शामिल होंगे। ये सभी खिलाड़ी मध्य प्रदेश के है। खिलाडिय़ों ट्रायल के लिए जाने पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार, सांसद महेंद्र सोलंकी, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, देविप्रा पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, महाराज विक्रम सिंह पवार, निगम सभापति रवि जैन, नेता प्रतिपक्ष नेता मनीष सेन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के की सचिव जैन सर, सहायक सचिव श्री यादव सर, विकास सर, भोपाल खेल विभाग के सभी पदाधिकारी, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुधीर सोमानी, अशोक साहू प्राचार्य, जावेद पठान, राम यादव पार्षद, यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के समस्त खिलाड़ी, रेफरी, कोच एवं पालकगणों ने ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...