आपका शहरखेलदेवासमध्यप्रदेश

वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप आबू धाबी (दुबई) में जीते 7 पदक

देवास। 18 से 22 दिसंबर 2024 तक आबू धाबी (दुबई) में आयोजित हुई 20 वीं सीनियर एवं पांचवी जूनियर वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में  मध्य प्रदेश  के 13 खिलाड़ीयों ने भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत के लिए 1 स्वर्ण, 3 रजत एवं 3 कांस्य पदक सहित कुल 7 जीते। मध्य प्रदेश के 13 खिलाड़ियों का चयन उक्त प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में किया गया था, जिनमें 9 खिलाड़ी देवास के थे। प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीते जिनमें 6 पदक देवास के खिलाड़ियों ने जीते । उक्त जानकारी देते हुए पेंचक सिलाट एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख ने बताया कि इंटरनेशनल रैफरी पेनल में भारत से 4 रेफरियों का चयन हुआ जिसमें मध्य प्रदेश से इंटरनेशनल रैफरी अभय श्रीवास शामिल हुवे । खिलाड़ियों की इस उपलब्धि उत्कृष्ट विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में रामेश्वर दायमा, पार्षद राहुल दायमा, शुभम जी, बालचंद काले, दमन और दिव पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष एलेक्स थॉमस एवं पेंचक सिलाट एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख उपस्थित होकर खिलाडियों को पुष्प माला पहना कर स्वागत किया।  साथ ही उपस्थित यू पी श्रीवास एवं समाज के पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं पालकगणों ने सभी खिलाड़ियों को पुष्प माला पहना अभिनंदन किया। विजेता खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता जान्हवी सरकार, रजत पदक विजेता खिलाड़ी अंशु पटेल, आयुष पटेल, जीत वाढ़ेर, कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी लक्ष्मी मालवीय, दिशा रेड्डी देवास इंदौर के महेंद्र  स्वामी ने कांस्य पदक जीता। भूमिका जैन का वर्ल्ड चैंपियनशिप में पांचवां स्थान ओर हर्षिल पटेरिया का छठा स्थान रहा । महिमा पटेल देवास,हिमांशी जाट इंदौर, निहारिका राजपुरोहित,आसिफ अली भोपाल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...