आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

वार्ड क्र. 30 में करोड़ों की लागत से किये गये विकास कार्यो का विधायक ने किया लोकार्पण

देवास। शहर में विकास कार्यो की कड़ी में सभी वार्डो में निगम द्वारा विकास कार्य किये जा रहे हैं। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने वार्ड क्र. 30 में करोड़ों की लागत से किये गये विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहा। वार्ड क्र. 30 में शनिवार 4 अक्टूबर को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर गीता अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य शीतल गेहलोद, एम.आई.सी. सदस्य धर्मेन्द्रसिंह बैस, गणेश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित ,सुरेश सिलोदिया, अखलेश धूरिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ करोड़ों की लागत से शक्ति नगर में  सी.सी. रोड़, गजरा गियर्स चौराहे से डीआरपी लाईन तक सड़क चौड़ीकरण कार्य पूर्ण होने तथा तथा गजरा गियर्स चौराहे से शीलनाथ धूनी द्वार तक सेंट्रल लाइटिंग का कार्य पूर्ण होने पर आम नागरिक गणों को सुविधा सौंपते हुए लोकार्पण किया। विधायक श्रीमंत पवार ने इस अवसर पर कहा कि देवास के सभी वार्डों में बिना भेदभाव के विकास कार्य किये जा रहे हैं। हमारा संकल्प है देवास शहर को स्वच्छ सुन्दर तथा शहरवासियों को सर्व सुविधायुक्त शहर मिले इस हेतु हम कार्य कर रहे हैं। इसी तरह हम निरंतर शहर में विकास कार्य करते रहेंगे। देवास शहर के चारों तरफ आवागमन सुगमता के लिए हमने सड़कों का निर्माण किया है। हमारी सरकार का लक्ष्य है हर गली हर मोहल्ले में सड़क हो, पीने का शुद्ध पानी हो। हम सभी मूलभूत सेवाओं में कोई कमी नहीं आने देंगे। श्रीमंत पवार ने सभी शहरवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामना दी तथा नगर निगम में स्वच्छता के कार्यों को लेकर निगम ने 32 लाख की लागत से क्रय किये गये 05 नये ट्रेक्टर को भी हरी झंडी देकर रवाना किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य शीतल गहलोत ने अपने वार्ड मैं जो विकास कार्य हुए हैं उसकी उपलब्धियां बताई और कहा विधायक श्रीमंत पवार के नेतृत्व में वार्ड में जो विकास कार्य और बचे हैं वह भी पूरे हम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैंस इस अवसर पर समस्त वार्डवासी एवं नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार शीतल गेहलोत ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...