विक्रांत क्लब की भव्य एवं अनूठी चुनरी यात्रा, श्री राम मंदिर, विशाल हनुमान जी की प्रतिमा रहेगी आकर्षण का केन्द्र

देवास। विक्रांत क्लब के तत्वाधान में दो देवियो के वास देवास में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में भव्य, आकर्षक एवं अनूठी चुनरी का आयोजन होने जा रहा है। आयोजक विशाल रघुवंशी ने बताया कि यात्रा 8 अक्टूबर को शाम 6 बजे महात्मा गांधी मार्ग, सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए माँ चामुण्डा टेकरी पहुंचेगी। जहां बड़ी माता व छोटी माता को चुनरी ओढ़ाई जाएगी। इस वर्ष यात्रा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र तीर्थ स्थल केदारनाथ नाथ की झांकी, मथुरा थीम पर कृष्णा मंदिर, अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर झाकी एवं उसमें विराजित प्रभु श्रीराम की आकर्षक प्रतिमा, विशाल रूपी हनुमान जी की प्रतिमा, चलित फूल बंगला, गरबा मण्डल, स्केटिंग गरबा नाशिक ढोल, मोरया बेंड महाराष्ट्र, अहिल्या देवी की आकर्षक झांकी आदि रहेंगे।


वहीं स्पीकिंग द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन कलाकार आदि द्वारा माता रानी के चरणों एवं देवास की जनता के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त चुनरी यात्रा में झिलमिलाती झांकियां भक्तों का मन मोहने निकलेगी। यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार, महाराज विक्रम सिंह पवार होंगे। क्लब ने शहर सहित जिलेवासियों से इस भव्य एवं अनूठी चुनरी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दर्शन लाभ लेने की अपील की है।