आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
विजयवर्गीय महिला मंडल ने निकाला गणगौर का बाना

देवास। विजयवर्गीय महिला मंडल देवास द्वारा श्रीमती मंजू विजयवर्गीय की अध्यक्षता में गणगौर का बाना निकाला गया। जिसमें समाज की सभी महिलाएं सम्मिलित थी। मोनिका अंकित, अनुषा अंशुल विजयवर्गीय ईसर गणगौर बने। सभी महिलाएं सज धज कर सोलह श्रृंगार करके निकली। बाना स्थानीय धर्मशाला से मल्हार समिति गार्डन तक गया। वहां पर महिलाओं ने जाले दिए और गणगौर माता को दोहे सुनाएं। कोषाध्यक्ष साधना विजयवर्गीय ने बताया कि बाने का स्वागत विजय विजयवर्गीय,राजकुमारी विजयवर्गीय एवं संगीता संतोष विजयवर्गीय ने किया। आभार सचिव श्रीमती याशी पंकज विजयवर्गीय ने माना।

