आपका शहरखेलदेवासमध्यप्रदेश
विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जीते मेडल

देवास। स्व. तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास से मध्य प्रदेश राज्यस्तरीय (उच्च शिक्षा) एथलेटिक्स (पुरूष एवं महिला ) प्रतियोगिता सत्र 2024-2025 दिनांक 10.01.2025 से 11.01.2025 दो दिवसीय प्रतियोगिता देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खेल परिसर सिंथेटिक ट्रेक में महाविद्यालय से 2 विद्यार्थी राजू यादव एवं तनु गवाटिया ने 5000 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किये महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. माधवी माथुर एवं प्रो. प्रमोद कुमार पलाश्या ने विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। महाविद्यालय से क्रीडा प्रभारी डॉ. अमित द्विवेद्वी एवं सदस्य डॉ. मेघा वाजपेई प्रतियोगिता में उपस्थित रहें महाविद्यालय परिवार विद्यार्थीयो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
