आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

विज्ञान महाविद्यालय में पुलिस चौकी खोलने एवं इंटरनेट सुविधा को लेकर सौंपा आवेदन

देवास। ग्राम मेंढकी धाकड़ में बने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में इंटरनेट सेवा शुरू करने को लेकर जिला कलेक्टर एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चौकी खोलने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शिवम धाकड़ ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया। श्री धाकड़ ने आवेदन में बताया कि विज्ञान महाविद्यालय को शहरी सीमा से 7 किमी दूर ग्राम मेंढकी धाकड़ में स्थापित किया गया है। जहां इंटरनेट सुविधा का अभाव है। महाविद्यालय में इंटरनेट सुविधा होना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही विद्यार्थियों को नि:शुल्क वायफाय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। परीक्षा फार्म के चालानो को भरने के लिए बैंक ऑफ इंडिया का एक काउंटर एवं एटीएम मशीन स्थापित किया जाए। जिससे विद्यार्थियों को सुविधा हो सके। महाविद्यालय में अध्ययन करने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी आते है। सामाजिक वातावरण सुव्यवस्थित बना रहे इस हेतु ग्राम मेंढकी धाकड़ के साइंस कॉलेज में एक पुलिस चौकी खुलवाई जाए। जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जा सके। श्री धाकड़ ने कलेक्टर एवं एसपी को आवेदन सौंपकर मांग की है कि शीघ्र ही इंटरनेट, बैंक काउंटर, एटीएम मशीन की सुविधा के साथ सुरक्षा की दृष्टि से परिसर की बाउंड्री वॉल कराई जाकर पुलिस चौकी खुलवाई जाए।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...