आपका शहरइंदौरदेवासमध्यप्रदेश

विज्ञान महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता एवं साइबर ठगी पर व्याख्यान का आयोजन 

देवास। स्वर्गीय तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में 07 मार्च को स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ माधवी माथुर के अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विषय वित्तीय साक्षरता एवं साइबर ठगी पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें अतिथि डॉ ममता पथराड़े उपस्थित रही एवं विशेष अतिथि कल्पना श्रीवास्तव आरबीआइ भोपाल के द्वारा विद्यार्थियों को जागरूकता के माध्यम से संदेश दिया गया एवं डिजिटल उपकरणों और तकनीकों का प्रभावी ढंग से और सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के बारे में व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित द्विवेदी ने एवं आभार डॉ. मेघा वाजपेयी ने माना। कार्यक्रम में प्रो गिरीश शिव, प्रो जैद अहमद, प्रो गणेश कुशवाह, डॉ पूर्णिमा करील, डॉ कल्पना सिंह, डॉ आकांक्षा शर्मा, प्रो पूजा वर्मा, प्रो वंदना देशमुख, संजय नागराज एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। तकनीकी सहयोगी के रूप में प्रोफेसर नाजनीन पठान रही। कार्यक्रम में लगभग 50 विद्यार्थीयो ने सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...