विद्यार्थी अब फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे, कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने हेतु ष्मेरी शाला-संपूर्ण शालाष् अभियान
देवास। जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने हेतु ष्मेरी शाला-संपूर्ण शालाष् अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरंतर रूप से सनफार्मा द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में सन फार्मा देवास के सीएसआर कार्यक्रम द्वारा ईपीइएस श.मा.वि. नौसराबाद के प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु फर्नीचर प्रदान किए गए, जिससे अब इस स्कूल में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों हेतु फर्नीचर उपलब्ध हो गया हैं। संयुक्त कलेक्टर प्रियंका मिमरोट द्वारा फीता काटकर फर्नीचर का लोकार्पण किया गया तथा मां सरस्वती की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर फर्नीचर पे स्वास्तिक बनाकर इन सभी फर्नीचर को विद्यार्थियों हेतु समर्पित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती मिमरोट ने अपने संबोधन में बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई करने एवं नियमित स्कूल आने के लिए उत्साहित किया। विशेष रूप से बालिकाओं को स्कूली शिक्षा उपरांत उच्च शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सफल होने हेतु प्रेरित किया एवं माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों संग चर्चा के दौरान श्रीमती मिमरोट ने पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्कूल को शत प्रतिशत फर्नीचर प्रदाय करने हेतु सनफार्मा को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र सक्सेना जिला प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी, किशोर वर्मा बीआरसी, शेख निसार सीएसआर, एक्जीक्यूटिव सन फार्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूजा गुप्ता ने किया एवं आभार साबीर खान ने माना। इस अवसर पर स्कूल के छात्र एवं छात्राएं, ग्रामीण तथा पालकगण उपस्थित रहे।