आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

विद्युत कर्मचारियों की मांगों के संबंध में फेडरेशन की इंदौर प्रबंध निदेशक के साथ बैठक सम्पन्न

देवास। म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर (आईएएस) के साथ विगत दिनों विद्युत फेडरेशन (इंदौर/उज्जैन) के पदाधिकारियों की बैठक कंपनी मुख्यालय पर संपन्न हुई।  बागली अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने बताया कि  बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न मांगो पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें प्रमुख रूप से ओवरहेड परीक्षा पास आउटसोर्स कर्मी को कुशल श्रमिक का भुगतान करना, जोखिम भत्ते का भुगतान करना, कंप्यूटर ऑपरेटर और ग्रिड ऑपरेटर को उच्च कुशल श्रमिक का भुगतान करना, प्रत्येक ग्रिड पर रिलीवर की व्यवस्था अप्रैल 2024 से करना, वर्ष भर में सेवानिवृत हो रहे नियमित कर्मचारियों के बदले अप्रैल के बजट में इतने पद आउटसोर्स के स्वीकृत करना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति नीति में आवश्यक बदलाव करते हुए पूर्वानुसार विभागीय समिति बनाने एवम वर्षभर से लंबित मेडिकल बिल का अनुमोदन एक माह में किया जावे। नए नियुक्त कर्मचारियों को मूल वेतन पर महंगाई भत्ता भी भुगतान किया जावे। नई संविदा नीति को शीघ्र लागू किया जाए। 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए पेंशनरों को वेतन वृद्धि बिना उच्च न्यायालय में याचिका दायर किए स्वीकृत किया जावे। उच्च न्यायालय से आदेश होने के बाद भी 30 जून को सेवानिवृत  पेंशनर को अवकाश नगदीकरण का लाभ नही दिया जा रहा है शीघ्र दिया जावे। 35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को चतुर्थ उच्च वेतनमान शीघ्र आदेश जारी करने। संविदा कर्मियों का एनपीएस और ईपीएफ काटा जावे। उप केंद्रो पर आवश्यक सुधार हेतु सामान उपलब्ध करवाया जावे। सिविल से सबंधित समस्याओं का निराकरण फंड के अभाव में नही हो पा रहा है। कृपया फंड उपलब्ध कराया जाए। राष्ट्रीय त्यौहार/अवकाश के दिन कार्य पर बुलाए गए कर्मचारियो को दो गुना अतिरिक्त वेतन भुगतान किया जावे। सभी मांगों पर प्रबंध निदेशक महोदय ने आश्वस्त किया कि शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर आदेश जारी किए जाएंगे। बैठक डीएस चंद्रावत जोनल सचिव के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमे प्रमुख रूप से कमलेश श्रीवास्तव रीजनल सेक्रेट्री झाबुआ, राजेंद्र सिंह चौहान रीजनल सेक्रेट्री धार, के.के. पुरोहित रीजनल सेक्रेट्री खरगोन, मकसूद पठान रीजनल सेक्रेट्री देवास, फेडरेशन  जाहिद हुसैन रीजनल सेक्रेट्री नीमच, संजय चौरे खंडवा, संजय ठाकुर बुरहानपुर, जावेद हुसैन बाबर मल्हारगढ़, अरूण राठौर मंदसौर, प्रेम रावल धार, गजेंद्र गीते खरगोन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...