आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशधर्म-आध्यत्मप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर गीता भवन में मनाया स्थापना दिवसलव जिहाद, धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की

देवास। विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा गीता भवन में संत-महात्माओं के आतिथ्य में विहिप के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य रूप से संत चरण आशीर्वचन पंचमुखी आगरोद आश्रम के संतश्री 1008 श्रीकृष्ण गोपाल दास महाराज, मुख्य वक्ता खगेंद्र भार्गव, पूर्व प्रचारक अनिल आयाचित, मालवा प्रांत उपाध्यक्ष महेश गोठी, उमेश पाराशर विभाग संगठन मंत्री, अर्चना दीदी, कथाकार मोहित नागर आगर की मंच उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य रूप से वक्ता खगेंद्र भार्गव ने राम मंदिर, लव जिहाद, गौरक्षा, धर्मांतरण, सेवा प्रकल्प, संस्कार शाला, विहिप के 60 वर्षों के कार्यों की जानकारी लगभग 50 समाज प्रमुख एवं 25 एसोसिएशन के अध्यक्ष व कार्यकारिणी लगभग 500 महिला सामाजिक कार्यकर्ता के बीच प्रमुख हिंदू हितैषी बिंदु पर समस्त हिंदू समाज का मार्गदर्शन किया। प्रमुख रूप से मनोहर पमनानी, विभाग राजेश शर्मा, विभाग समरसता संजय खंडेलवाल, विभाग  गोरक्षा बजरंग दल, दिलीप अग्रवाल जिला अध्यक्ष, विनय पांचाल जिला उपाध्यक्ष, प्रेम दीदी परमार मातृशक्ति जिला संयोजिका, जिला संयोजक नारायण शर्मा, जिला मंत्री संदीप चौबे, किशोर दुबे विशेष संपर्क प्रमुख, प्रीतेश शर्मा, अभिषेक माली, देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, अनिल प्रजापत, संजय शर्मा गप्पू पहलवान, अनिकेत यादव, राजकुमार पितांबर, दीपक लोधी, सचिन राठौर, अभिषेक सिंगल, उदय वर्मा, सुभाष यादव, सतीश सोनी, माखन सूर्यवंशी, मनीष चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी नगर मंत्री गोपाल यादव ने दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...