आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

वेतन भुगतान पर रोक के आदेश से भडके पंचायत सचिव रोजगार सहायक, सौंपा ज्ञापन, काम बंद कलम बंद कर न्यायलय में जाने की दी चेतावनी

देवास। जिले कि जनपद पंचायत देवास बागली, टोकखुर्द सोनकच्छ कन्नौद खांतेगांव की ग्राम पंचायतो में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवो/रोजगार सहायको के माह दिसम्बर के वेतन के भुगतान पर अनिश्चितकाल के लिये रोक लगाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास द्वारा निर्देशित किया गया है कि देवास जिले कि ग्राम पंचायतो में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्यांरटी योजना में मजदूरी भूगतान 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होने के कारण से पदस्थ पंचायत सचिवो और रोजगार सहायको को वेतन से वंचित कर दण्डीत किया गया है। इस संबंध में मप्र पंचायत सचिव संगठन देवास जिलाध्यक्ष आनंदसिह ठाकुर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास को ज्ञापन सौंपकर वेतन भुगतान पर लगाई गई रोक को गैर कानूनी करा देते हुए कहा है कि पूरे देश मे मनरेगा का एक कनून है। यह मांग आधारीत मजदूरी मूलक योजना है। योजनांतंग मजदूर परिवारों की काम के प्रति मांग के आधार पर उनको मनरेगा में मजदूरी ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इन मांग आधारित नियमो का पूरी तरह से पालन पंचायत सचिवो और ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा किया जा रहा है। जबकि मनरेगा योजना में बजट की समस्या है। समय पर लगभग एक माह के अंतराल तक जटिल कम्प्यूटरीकृत प्रक्रियाओं के कारण भुगतान अधिकांशतया विलंबित ही रहता है। इस विलंबित भूगतान प्रक्रियाओं के कारण मजदूरो का लगाव इस मांग आधारित मनरेगा योजना से मोह भंग हो गया है। ऐसी स्थिति में श्री ठाकुर ने कहा कि मजदूरो का रूझान नही होने से योजना ठप होने के कगार पर है। इसके लिये पंचायत सचिवो रो. सहा. को का वेतन रोककर उनके सम्पूर्ण परिवारो को डण्डीत नहीं किया जा सकता शासकीय कर्मी-कर्मचारी पंचायत सचिव- रोजगार सहा. का वेतन रोक कर बल पूर्वक कार्य करने के लिये मजबूर करना राज्य के अच्छे नियोक्ता को शोभा नहीं देता शीघ्र ही इस गैर कानूनी वेतन रोकने के आदेश को निरस्त कर वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो जिले भर की ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव व रो. सहा. द्वारा काम बंद कलम बंद कर जनपद प्रांगणो में बैठ कर आंदोलन किया जाएगा। इसी आशय का ज्ञापन जनपद पंचायत कन्नौद के पंचायत सचिव व रोज सहा. ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कन्नौद श्री प्रजापति को सौपकर शीघ्र वेतन भुगतान कराने कि मांग कि है। इस अवसर पर पंचायत सचिव संगठन के ब्लाक अध्यक्ष शंकरलाल जाणी, धर्मेन्द्र जोशी, विनोद मेहन्दिया, हेमराज सांवले, दुर्गा प्रसाद गुर्जर, ईश्वर मण्लोई, संतोष धांनवे, कुलदीप जाट आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...