वेतन विसंगति, समयमान, पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर पटवारी संघ ने दिया ज्ञापन- मांगे शीघ्र पूरी नही होने पर कलमबंद हड़ताल पर जाने का किया आव्हान

देवास। मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने प्रांतीय आव्हान पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में वेतनमान सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि प्रदेश के 19000 पटवारी विगत 25 वर्षो से वेतनमान की मांग 2800 ग्रेड पे दिए जाने सहित अन्य मांगों को संघर्ष करते आ रहे है, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया जा रहा है। जिलेभर के पटवारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 15 वर्ष पूर्व की गई घोषणा अनुसार पटवारियों को वेतनमान संबंधी 2800 ग्रेड पे प्रदान किये जाने के आदेश दिए जाए। जबकि विधि अनुसार पद के सापेक्ष समयवान वेतन प्रति 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर दिया जाए। राजस्व निरिक्षक के रिक्त पदों पर पटवारियों को पदोन्नति कर भरा जाए। विगत दस वर्षो से पटवारियों के भत्तों में बढ़ोतरी नही की गई, जिसे बढ़ाया जाए। योजना के दौरान उत्पन्न समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाए आदि अन्य मांगे शामिल है। जिलाध्यक्ष चौबे ने बताया कि यदि हमारी मांगे 20 अगस्त तक पूरी नही होती है तो प्रदेश सहित जिलेभर के पटवारी प्रथम चरण में 21 अगस्त को शासकीय व्हाट्सएप ग्रुपो से रिमुव हो जायेंगे एवं ऑनलाईन कार्यो से विरत रहेंगे। 23 अगस्त से तीन दिवसीय सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। यदि उसके बाद कोई उचित निर्णय नही होता है तो 28 अगस्त से पटवारी कलमबंद हड़ताल पर चले जायेंगे
