
देवास। सोयाबीन भंडारण पॉलिसी के मापदंड निर्धारण करने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव कांटाफोड़ एवं सोनकच्छ को देवास वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन शाखा खातेगांव कांटाफोड़ एवं सोनकच्छ के समस्त वेयरहाउस संचालकों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि सोयाबीन भण्डारण में सुखत के निर्धारण स्पष्ट नीति निर्देश जारी किया जाना आवश्यक है जो पॉलिसी में नहीं है। शासन द्वारा उपार्जन पॉलिसी में राज्य उपार्जन एजेन्सी (नाफेड/एन.सी.सी.एफ.) द्वारा औसत अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के सोयाबीन का समर्थन मुल्य पर उपार्जन करना घोषित किया है मार्कफेड द्वारा पूर्व में शासन द्वारा प्याज उपार्जन एवं भण्डारण का नोडल एजेन्सी का कार्य किया था जिसका किराया आज दिनांक तक अप्राप्त है, अतः लंबिज प्याज के भण्डारण शुल्क के उपरान्त ही आफर प्रस्तुत किये जा सकेंगे। राज्य शासन या जमाकर्ता द्वारा भण्डारण व्यवसाय ग्यारण्टी न्युनतम 3 माह की होनी चाहिये एवं प्रस्तुत देयकों का भुगतान 10 दिन मे होना चाहिये। सोयाबीन भण्डारण में यह उल्लेख करना आवश्यक है कि लगभग 25-30 वर्ष पूर्व सोयाबीन का उपार्जन, भण्डारण एवं निष्पादन का कार्य मध्यप्रदेश के तिलहन संघ द्वारा किया जाता था लेकिन प्रदेश के प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थान तिलहन संघ को सोयाबीन में शार्टेज ने पूर्णरूप से डूबो दिया।शासन द्वारा सोयाबीन उपार्जन पॉलिसी में नियुक्त भण्डारण नोडल एजेंसी के अधिकारियों द्वारा संचालित एम.पी.डब्ल्यू.एल.सी. द्वारा मान्यता प्राप्त संघ म.प्र. वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पो. फील्ड स्टाफ एम्प्लाईज एसोसिऐशन द्वारा सोयाबीन भण्डारण पॉलिसी एवं कमी/अधिक्य के लिये सुझाव प्रस्तुत किये है। सोयाबीन भण्डारण में सुखत की पूर्ण जवाबदारी शासन अथवा जमाकर्ता संस्था की तय की जाये पूर्व में लंबित देयकों का प्याज एवं गेंहु का भुगतान करवाया जाये। हमारी समस्याओं का त्वरित निराकरण करवाया जाये हमारे द्वारा उक्त समस्त समस्याओं सहित भण्डारण करना संभव नहीं हो पायेगा एवं स्थानीय नोडल एजेंसी द्वारा सोयाबीन में सुखत की जवाबदारी लेते हैं तभी हम संचालकों द्वारा सहमति प्रदान की जाएगी हम सभी वेयरहाउस संचालक सोयाबीन भण्डारण से बाहर होना पड़ेगा। इस अवसर पर खातेगांव वेयरहाउस संचालक विजय गर्ग, निलेश यादव, माखन होलानी,राहुल अग्रवाल, हरिओम पवार, राजेन्द्र व्यास, रितेश खंडेलवाल, अमन विश्वनोई, श्री बागड़ी एवं कैलाश टाडा सभी उपस्थित रहे। इसी प्रकार सोनकच्छ में सोनकच्छ वेयरहाउस संचालकों अरविंद (सोनू) नाहर रिद्धि सिद्धि वेयर हाउस, राजपालसिंह राठौड प्रभु कृपा बीसाखेड़ी, जितेन्द्रसिंह राणा सिद्धेश्वर वेयर हाउस, सूरज सिंह ठाकुर सांवरिया वेयरहाउस, जयंत सिंह राजपूत बी.आर.वेयरहाउस, प्रवीण पटेल पटेल वेयरहाउस, धर्मेन्द्रसिंह सेंधव सांवरिया स्टोरेज, ओमप्रकाश परमार तथा कांटाफोड़ में वेयर हाउस संचालक राजू गोयल, हिमांशु होलानी, ब्रजेश बियानी, श्याम मालू, मोनू मानधन्या, सतीश गोस्वामी ज्ञापन दिया।
