वॉइस ऑफ देवास’ सीजन-2 बना संगीत का उत्सव, किशोर कुमार परिवार, इंडियन आइडल फेम निखिल तिवारी और सांसद सोलंकी ने की सराहना, किशोर कुमार जी की पोती मुक्ता गांगुली व बहु रीमा गांगुली की मौजूदगी से बढ़ी आयोजन की गरिमा, उभरती प्रतिभाओं को मिला बड़ा मंच

देवास। शहर में संगीत प्रतिभाओं को मंच देने वाली बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता ‘वॉइस ऑफ देवास’ सीजन-2 गरिमामय और संगीतमय वातावरण में सफलता के साथ संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न शहरों सहित अन्य प्रदेशों के प्रतिभागियों द्वारा भी हिस्सा लिया गया था। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार जी की पोती मुक्ता गांगुली एवं बहु रीमा गांगुली, इंडियन आइडल फेम निखिल तिवारी और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मंच से प्रतिभागियों के गायन की खुले दिल से सराहना करते हुए आयोजन को देवास के लिए गौरवपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के दौरान मुक्ता गांगुली ने देवास की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान की प्रशंसा की। उन्होंने माता चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन कर आशीर्वाद लेने की बात कही। साथ ही आयोजक बंटी मांगरोलिया और मुस्कान राठौर की सराहना करते हुए कहा कि देवास जैसे शहर में इस स्तर का संगीत आयोजन होना अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर मुक्ता गांगुली, रीमा गांगुली और निखिल तिवारी ने अपने गीतों की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया और भविष्य में पुन: देवास आने की इच्छा भी जताई।
इंडियन आइडल फेम निखिल तिवारी ने कहा कि देवास जैसे शहरों में प्रतिभाओं को इस तरह का मंच मिलना बेहद जरूरी है। यहां के प्रतिभागियों ने कठिन गीतों को ट्रैक पर गाकर यह साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुमार गंधर्व की नगरी देवास में किशोर कुमार जी के परिवार की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया, जिससे यहां के उभरते गायकों को नई प्रेरणा मिली है।
वहीं सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने आयोजन को अद्भुत बताते हुए कहा कि यह मंच छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कई नए कलाकारों ने इस मंच पर खुद को साबित किया है और निर्णायकों ने भी संतुलित व निष्पक्ष निर्णय दिए हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि देवास में संगीत अकादमी की मांग आती है, तो वे व्यक्तिगत रूप से इसकी पहल करेंगे।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में इंदौर की बेटी ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत की प्रस्तुति देकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में ग्वालियर के गोविंद पाल सिंह ने ‘वॉइस ऑफ देवास’ का प्रथम पुरस्कार जीता। दूसरा पुरस्कार देवास की अदिति और तीसरा पुरस्कार देवास की शिवानी नागर को मिला। सभी विजेताओं को चेक और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया। निर्देशक मुस्कान राठौर और अध्यक्ष बंटी मांगरोलिया के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में सुर, लय और भाव-प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। बड़ी संख्या में मौजूद संगीत प्रेमियों के बीच यह आयोजन देवास की संगीत प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार मंच बनकर उभरा।







