शशिकांत यादव को जिनेन्द्र गौरव सम्मान -2024
देवास। इंदौर के अंतरप्रांतीय समाचार-पत्र जिनेन्द्र की आवाज की स्थापना के सफलतम 25 वर्ष पूर्ण होने पर संतोष जैन मामा व संपादक मंडल द्वारा एक बहुत गौरवशाली सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री, जनप्रिय नेता कैलाश विजवर्गीय, पत्रकार राजेश चेलावत, शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी सहित अनेकों जानी मानी हस्तियाँ की उपस्थित थी। उनके कर-कमलों से समाज-सेवा, शिक्षा, साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने वाली 25 हस्तियों को ष्जिनेन्द्र की आवाज सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। जिसमें देवास के राष्ट्रीय कवि व सुप्रसिद्ध मंच संचालक शशिकांत यादव को काव्य जगत में उनके अनूठे योगदान के लिए जिनेन्द्र गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इस गौरवशाली सम्मान प्राप्ति पर उन्हें अमन अक्षर, सुरेन्द्र हमसफर, जमनालाल वर्मा, सुनील गाईड सहित देवास – इंदौर के अनेकों मित्रों ने बधाई दी ।