आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतल गेहलोत के द्वारा जनसेवा ई केवाईसी शिविर का शुभारंभ

देवास। शासन द्वारा समस समय पर विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं को लागू किया जाता है।योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ लेने हेतु ई केवाईसी होना अनिवार्य होता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के निर्देश पर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के द्वारा एनयूएलएम शाखा के माध्यम से 01 अप्रेल से 26 अप्रेल तक शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में वार्ड वार विशेष शिविरों को आयोजित कर नागरिकों को ई केवाईसी की सुविधाएं प्रदान की जाना प्रारंभ की गई हैं। इस हेतु 01 अप्रेल मंगलवार से वार्ड क्र. 1 में बिलावली मंदिर परिसर से विशेष शिविर की शुरूआत की गई, जिसका शुभारंभ शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतल गेहलोत के द्वारा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश गोड़ के साथ किया गया। 01 अप्रेल को ही वार्ड क्र. 02,03,04 एवं 05 के रहवासियों हेतु आवास नगर एवं कालूखेड़ी में भी शिविर लगाये गये। उक्त सभी क्षेत्रों में 02 अप्रेल को भी शिविर चालू रहेंगे। श्री गेहलोत ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिनके ई केवाईसी नहीं हुए हैं आयोजित शिविरों में पंहुचकर ई केवाईसी करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर निगम सहा.यंत्री सौरभ त्रिपाठी, समग्र शाखा प्रभारी विकास शर्मा, एनयूएलएम शाखा से विशाल जगताप आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
<p>कृपया खुद मेहनत करे...</p>