शहर कांग्रेस ने मौन रहकर गांधी प्रतिमा पर दिया धरना, महात्मा गांधी के देश में सत्य की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है , राजानी
देवास – न्यायालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका खारिज कर देने से पूरे देश के कांग्रेस जन नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति आक्रोशित एवं आंदोलित हुए हैं कांग्रेस जनों को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है न्याय का विरोध नहीं है लेकिन जिस प्रकार नरेंद्र मोदी सरकार विद्वेष पूर्ण तरीके से राहुल गांधी पर मुकदमा कर रही है वह गलत है । प्रजातंत्र में सत्य की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है इसी को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में शिवाजी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एक घंटे का मोन धरना रखा गया। धरने के पश्चात श्री राजानी ने कहा कि राहुल गांधी प्रेम और मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं मणिपुर में हुए दंगे में सबसे पहले पहुंचने वालों में राहुल गांधी थे अगर वे देश में शान्ति और भाईचारे की बात करते हैं तो क्या गलत करते हैं उन्होंने पदयात्रा कर भारत के लोगों के दिलो को जीता है। नरेंद्र मोदी की सरकार राहुल गांधी के बढ़ते कदम को रोकना चाहती है और आए दिन उन पर मुकदमा लगा रही है । एक छोटा सा प्रकरण जिसका निराकरण सामान्य था उसे सत्ता के दबाव में बड़ा बना दिया गया महात्मा गांधी के देश में सत्य को दबाने की इस कोशिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे ।