
देवास। शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष में क्रांतिकारी छात्र संगठन एआईडीएसओ ने मंडी धर्मशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें देवास शहर के विभिन्न स्कूलों कॉलेजों से छात्र सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1, नूतन स्कूल आदि विद्यालयों के छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। छात्र संगठन एआईडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह पवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद मात्र 14 साल की उम्र में ही आजादी आंदोलन में सम्मिलित हो गए थे। आजाद ने भारत की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। शहीद चंद्रशेखर आजाद ताउम्र आजाद रहे ब्रिटिश सरकार उन्हें कभी भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। वे कहते थे दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद है आजाद ही रहेंगे। शहीद चंद्रशेखर आजाद के विचार अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देते हैं द्य आज जब छात्र आत्मकेंद्रित होते जा रहे है ऐसे स्थिति में चंद्रशेखर आजाद के विचार आज भी प्रासंगिक हैद्य चंद्रशेखर आजाद के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर हम एक बेहतर इंसान बने यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम को एआईडीएसओ राज्य सचिव मंडल सदस्य सुनील सेन व देवास जिला सहसंयोजक विजय मालवीय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन देवास जिला संयोजक विनोद प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

