देवास। जिले के प्राथमिकध्माध्यमिक विद्यालयों में जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मेरी शाला- संपूर्ण शाला अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरंतर रूप से सनफार्मा द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में सन फार्मा इंडस्ट्री देवास द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बड़ी चुरलाई में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के 74 बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर निःशुल्क प्रदान किए गए। अब विद्यालय के प्राथमिक स्तर एवं माध्यमिक कक्षाओं के शतप्रतिशत विद्यार्थी जमीन के बदले फर्नीचर पर बैठ कर पढ़ाई कर पायेंगे। फर्नीचर का लोकार्पण फीता काटकर डी पी सिंह, आबकारी उप निरीक्षक, देवास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि वे लक्ष्य अनुरूप पढ़ाई कर, अपने सपनों को साकार करें, गांव का नाम रोशन करें, बड़े होकर समाज को बेहतर बनाएं, विद्यार्थी ही देश का भविष्य है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सरपंच कुंदन सिंह बेस, शेख निशार, सीएसआर एक्जीक्यूटिव सन फार्मा देवास, पालकगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सभी उपस्थित विद्यार्थियों को चाकलेट एवं बिस्किट प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनुश्री भटनागर ने किया एवं संस्था प्रभारी राधेश्याम नागौर ने आभार माना।
Related Articles
सेन समाज की मासूम के साथ हुई दरिंदगी के आरोपी को फांसी की मांग-सेन समाज और सेन युवा संगठन मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम एसपी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
September 27, 2024
मैजिक वाहन चालक बिगाड़ रहे शहर का यातायात, ज्ञापन सौंप स्पीड ब्रेकर लगाने व कार्यवाही की मांग की
February 16, 2023
Check Also
Close