
देवास। शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द जिला देवास में 08 अक्टूबर मंगलवार को भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा एवं शोध विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ डॉ. आरती कमेडि़या सहायक प्राध्यापक (भूगोल विभाग) वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेंधवा जिला- बड़वानी म.प्र. ने भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित कराते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा में शोध ,शोध के महत्व , शोध के चरण तथा भारतीय ज्ञान परंपरा का अन्य विषयों से संबंध जैसे महत्वपूर्ण विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेंद्र कुमार भेवंदिया ने की। डॉ.आरती कमेडि़या का परिचय डॉ . बबिता अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. शिवा पटेल ने व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम ऑनलाईन मोड पर आयोजित किया गया । जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विधार्थी उपस्थित थे ।
