आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ 

देवास। शासकीय महाविद्यालय,टोंकखुर्द में 07 मार्च से राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर 07 से 13 मार्च तक गोदग्राम किशनपुरा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक श्रमदान,बौध्दिक कार्यक्रम, मनोरजंक गतिविधियों में प्रतिदिन भाग लेगे। जिसके पश्चात् स्वयं सेवकों को भोजन भी कराया जाएगा। शुभारम्भ कार्यक्रम में चेतन यादव,सब-इस्पेक्टर,थाना टोंकखुर्द, संतोष जाट,वकील एवं राजेश लोबानिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। चेतन यादव नें सायबर अपराध एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। संतोष जाट नें अपने उदबोधन में स्वंय सेवक को मेहनत एवं लगन के लिए प्रेरित किया। राजेश लोबानिया नें अपने उर्जावान शब्दों में स्वंय सेवक को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेन्द्र कुमार भेवंदिया ने की एवं संचालन डॉ.बबिता अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रमिला शेरे, श्रीमती कौशल्या सुतार,डॉ.राधिकेश जोशी,डॉ.लक्ष्मीचन्द्र मालवीय,डॉ.शिवा पटेल,डॉ.फूलचन्द डावर, सावन सोलंकी, निलेश देथलिया एवं कालूराम भेरवे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...