शासकीय माध्यमिक विद्यालय हवनखेड़ी के विद्यार्थियों ने अर्जित की स्वर्णिम सफलता

देवास। 3 फरवरी 2025 को ओलंपियाड द्वितीय चरण जिला स्तरीय परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। पूरे देवास जिले से माध्यमिक स्तर के 18 बच्चों का चयन हुआ। जिसमे शासकीय माध्यमिक विद्यालय हवन खेड़ी से दो बच्चो का चयन हुआ है। कक्षा 6 टी से संस्कृत विषय हेतु अयान पिता असलम पटेल और कक्षा 7 वी से अक्षरा पिता युनूस पटेल ने चयनित होकर अपने परिवार, गांव,माता पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है। इस स्वर्णिम सफलता के लिए दोनों बच्चो को पुष्प माला और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। उपस्थिति सभी बच्चो को भी मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर संस्कृत शिक्षिका श्रीमती अंजली साहू को सम्मानित किया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील मालवीय के द्वारा दोनों बच्चो को प्रोत्साहन स्वरूप 1100-1100 रु की राशी प्रदान की गई। गणतंत्र दिवस पर बच्चों को ओलंपियाड परीक्षा में संकुल स्तर पर चयनित होने पर असलम पटेल के द्वारा लगभग 2200 रु की राशी की दीवार घडि़यां पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की गई, विद्यालय की ओर से उन्हें भी एक आभार पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चयनित दोनों बच्चों ने अपनी तैयारी और आगे की रणनीति के बारे में भी अपने विचार रखें। उपस्थित सभी लोगों और शिक्षकों के द्वारा बच्चों को इस सफलता के लिए बधाई और आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस वर्ष संकुल स्तर पर विद्यालय से 22 विषयों हेतु 13 बच्चों ने चयनित होकर सफलता प्राप्त की है। विद्यालय से गत वर्ष भी एक बालिका नाजिया पिता रईस पटेल ने हिंदी विषय में जिला स्तरीय परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया था। इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती छाया मानकर, अंजली साहू, अंजुम शेख, एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष हकीम पटेल, समाजसेवी असलम पटेल, एस.एम.सी. के वर्तमान अध्यक्ष सुनील मालवीय और बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक यशवन्त दयाल ने किया।
