आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

शासकीय स्कूल में पदस्थ भृत्य अनिल जोशी 2 दिसम्बर से लापता

देवास। स्टेशन रोड स्थित गायत्री मंदिर के पीछे स्थित शासकीय विद्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ अनिल जोशी 2 दिसम्बर, सोमवार से घर से गायब है। श्री जोशी की पत्नी शैलजा जोशी ने बताया कि प्रतिदिन मेरे पति सुबह 9.15 बजे ऑटो से स्कूल जाते है और शाम 4.30 बजे तक घर आ जाते है। लेकिन 2 दिसम्बर को मेरे पति अनिल जोशी ऑटो से स्कूल गए, लेकिन पुन: घर नही लौटे। परिवार वालों ने सभ रिश्तेदारों के यहां भी पता किया, लेकिन उनके यहां भी वे नही गए। मेरे पति अक्सर सुपर मार्केट स्थित मंगलम बैण्ड वाले के यहां बैठते-उठते थे, उनके यहां भी पता किया तो उन्होंने कहा कि 3 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे सुपर मार्केट में दिखे थे। आसपास तलाश किया, लेकिन कोई पता नही चल पाया। परिवारजनों ने सभी दूर छानबीन करने के पश्चात अनिल जोशी की गुमशुदगी की शिकायत नाहर दरवाजा थाना में की। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...